Karnataka : बीएस येदियुरप्पा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा , आज शाम 6 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ

0
296

Karnataka : आज शुक्रवार 26 जुलाई को भाजपा नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येद्दयुरप्‍पा ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करने के दौरान सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए कहा कि, मैं अभी अभी राज्‍यपाल से मिलकर आ रहा हूं। मैं आज शाम छह बजे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लूंगा। अब 31 जुलाई तक येद्दयुरप्‍पा को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना होगा।  

Advertisement

इसे भी पढ़े: दिल्ली पहुंचे कर्नाटक के बीजेपी नेता, सरकार बनानें को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

गुरुवार 25 जुलाई को कर्नाटक के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे| अमित शाह से मुलाकत करने के दौरान राज्य में आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया है। दूसरी तरफ गुरुवार 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों आर. शंकर और एच. नागेश को उनकी याचिका वापस लेने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है| बता दें कि, दायर की गई याचिकाओं में कुमारस्वामी सरकार द्वारा पेश विश्वास मत पर ‘तत्काल’ शक्ति परीक्षण कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था|

25 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कांग्रेस के दो बागी विधायकों रमेश जर्किहोली व महेश कुमाताहल्ली और एक निर्दलीय विधायक आर. शंकर को तत्काल प्रभाव से अयोग्य घोषित कर दिया है। अब तीनों विधायक 2023 तक सदन की सदस्यता के अयोग्य रहेंगे।

इसी के साथ स्पीकर ने आर. शंकर के बारे में उन्होंने कहा कि, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दरमैया ने उन्हें बताया था कि, शंकर की पार्टी केपीजेपी का कांग्रेस में विलय हो गया था और उसके बाद ही उन्हें मंत्री बनाया गया था, लिहाजा वह कांग्रेस के निर्वाचित सदस्य थे।’

इसे भी पढ़े: येदियुरप्पा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है, अमित शाह से आज करेंगे मुलाकात

Advertisement