आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी ने की कार्रवाई की मांग

0
464

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान नें गुरुवार को भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके कारण लोकसभा में  हंगामा जारी| लोकसभा में निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती सहित कई महिला सांसदों ने आजम खान के बयान की निंदा करते हुए आजम खान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से कार्रवाई की मांग की है| इन महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके.  विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि या तो आजम खान इसके लिए माफी मांगे या उन्हें निलंबित कर दिया जाए|

Advertisement

ये भी पढ़े: बीएस येदियुरप्पा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा , आज शाम 6 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ   

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं एवं सदस्यों की इस मुद्दे बात सुनने के बाद अंत में कहा, कि वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई निर्णय करेंगे| लोकसभा सदस्य आजम खान के आचरण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कि यह पुरुषों समेत सभी सांसदों पर ‘‘धब्बा” है|  इस घटना से पूरा सदन शर्मसार हुआ है| अगर ऐसी घटना सदन के बाहर होती तो पुलिस से संरक्षण मांगा जाता,  उन्होंने कहा कि आप ऐसा कुछ करके, बच कर नहीं जा सकते | यह सिर्फ महिला का सवाल नहीं है|

वहीं लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कि वह इस घटना का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन जिनके खिलाफ शिकायत है, उनका पक्ष भी सुना जाना चाहिए, ऐसा सुनते ही बीजेपी सांसदों ने इस पर जबर्दस्त हंगामा करना शुरू कर दिया|  चौधरी ने कहा कि एथिक्स कमिटी इस पर विचार कर सकती है।

ये भी पढ़े: ऊर्जा मंत्री नें कहा – प्रदेश में अब उपभोक्ताओं को हिंदी में मिलेगा बिजली का बिल

Advertisement