भागलपुर से टिकट कटने के बाद शाहनवाज हुसैन ने PM मोदी के लिए कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के उम्मीदवारों की सूची जारी की है, इस सूची में कई सांसदों का टिकट कट गया है, शाहनवाज हुसैन बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक है, इस बार इनका टिकट कट गया है, वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में भागलपुर से शाहनवाज हुसैन को टिकट दिया था, जिसमें शाहनवाज हुसैन हार गए थे|

Advertisement

ये भी पढ़े: दिल्ली में बीजेपी का चलेगा डिजिटल रथ, ट्विटर चौपाल भी लगेगी

इस बार बिहार एनडीए के घटक दलों के बीच हुए सीट बंटवारे में भागलपुर सीट जदयू के खाते में चली गयी है, लेकिन इसके बाद भी कयास लगाए जा रहे थे , कि शाहनवाज को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र सीमांचल से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, परन्तु ऐसा नहीं हुआ| भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के टिकट कटने पर भागलपुर के भाजपा समर्थकों में बड़ा रोष है|

टिकट कटने पर शनिवार को शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया उन्होंने इसके लिए जदयू को जिम्मेदार ठहराया है, इन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “इस बार मैं भागलपुर से चुनाव नहीं लड़ूंगा, क्योंकि मेरी सीट नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने ले ली है, हालांकि मैं पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करूंगा”|

शाहनवाज ने इसके बाद दूसरा ट्वीट किया उसमे उन्होंने कहा कि “भागलपुर की जनता के प्यार और स्नेह को मैं कभी भूल नहीं सकता, मैं हमेशा वहां की जनता के साथ खड़ा रहा हूं, आगे भी साथ रहूंगा, उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी ने हमेशा हम पर भरोसा किया इससे पहले के छह लोकसभा चुनावों में मुझे उम्मीदवार बनाया है, इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा, लेकिन नरेंद्र मोदी को एक बार फिर इस महान देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा”|

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना क्रमशः 25 और 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Advertisement