लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना क्रमशः 25 और 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव – बनी सहमती

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है | भाजपा की सबसे पुराने सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रही छींटाकसी अब समाप्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव और इस वर्ष के अंत में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। दोनों दल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे |

Advertisement

लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 सीट और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं विधानसभा में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे | बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, इसके बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी | फडणवीस ने कहा, कि शिवसेना और बीजेपी के सभी मुद्दे और विचार एक जैसे हैं, और उद्धव ठाकरे की ज्यादातर बातें बीजेपी ने मान ली हैं| दोनों दलों ने सैद्धांतिक तौर पर दिल से एक साथ होनें का निर्णय लिया है|

वहीं शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, कि “पिछले 30 वर्षो से लोग बीजेपी और शिवसेना को देख रहे हैं, कि  25 वर्षो से हम साथ हैं|  पिछले पांच पांच वर्षो से हमारे बीच कुछ बातो को लेकर संदेह चल रहा था, परन्तु अब हमारे बीच कोई संदेह नहीं है| मैं आगे सरकार के साथ समय-समय पर सलाह मशविरा करता रहूंगा.”|

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 26 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थी, जिनमें से 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसनें 18 सीटें जीती थी,  वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़े थे, परन्तु बाद में दोनों ने मिलकर सरकार बनायीं थी |

Advertisement