बीजेपी (BJP) – अपना दल का गठबंधन, अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो चुका है और चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो गया है | वहीं अब राजनीतिक दलों में गठबंधन की कवायद तेज हो गई है | इसी बीच भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के बीच गठबंधन हो चुका है | जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीटर के द्वारा अनुप्रिया पटेल के साथ फोटो टैग करके दी | इसके अलावा 16 मार्च को बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती हैं |

Advertisement

ये भी पढ़े: सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का लिया फैसला, लेकिन पीएम मोदी के लिए लगा देंगे जी जान

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी (BJP) – अपना दल का गठबंधन में सीटों को लेकर बात तय कर ली है और इसी के साथ 15 मार्च को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि “फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लडेगा। अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लडेगा, जिसमे श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे।”

फिर इस ट्वीट के बाद अनुप्रिया पटेल ने भी ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा – “भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह जी का आभार।उनके सत् प्रयासों से गठबन्धन बचा और कार्यकर्ताओं को लेकर हमारी शिकायतें दूर हुई। अपना दल दो सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। हम पूरी ताक़त से श्री नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुटेंगें। ‘फिर एक बार मोदी सरकार”

इसे भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुष्का शर्मा को किया ट्वीट, तो एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा दिया जवाब

Advertisement