सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का लिया फैसला, लेकिन कहा पीएम मोदी के लिए लगा देंगे जी जान

0
301

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान साथ चुनावी बिगुल बज चुका है | सभी पार्टिया जोरो – शोरो से चुनाव की तैयारी में लगे हुई है, लेकिन इस बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लोकसभा चुनाव न लड़ने का निर्णय किया है| उनके इस फैसले से को सुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी काफी हैरानी हुई है |

Advertisement

इसके प्रतिक्रिया में कुछ लोग सुषमा से चुनाव के मैदान में उतरने की गुजारिश करने में लगे हुए हैं ट्वीटर पर कुछ ऐसा देखने को मिला कि गौरव नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि – इलेक्शन क्यों नहीं लड़ रही हो मैम, इस बार सब मिल के मोदी को जीत दिला दो, राष्ट्र आपका बहुत ही आभारी रहेगा… एक इलेक्शन और… इस सवाल पर सुषमा स्वराज ने भी जवाब दिया और कहा “मेरे चुनाव ना लड़ने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधान मंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने में हम सब जी जान लगा देंगे.” |  

इसे भी पढ़े:शरद पवार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे – जानिए क्या है वजह

जानकारी देते हुए बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वर्तमान में विदिशा सीट से लोकसभा की प्रतिनिधि है | वर्ष 2009 से इस क्षेत्र में सुषमा लगातार दो बार अपनी जीत दर्ज चुकी है | सुषमा से पहले इस क्षेत्र से शिवराज सिंह सांसद रहे हैं | इस क्षेत्र से शिवराज सिंह भी 1991 में उपचुनाव और उसके बाद लगातार चार चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है | इस सीट से सन 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव में अपनी जीत हासिल कर चुके है | इसके बाद शिवराज सिंह इसमें अपनी जीत दर्ज की थी | इसके बाद कांग्रेस 1989 से इस सीट पर परास्त होती आ रही है | इस सीट पर कांग्रेस केवल1980 और 1984 में जीत दर्ज कर सकी थी | 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग जानिये पूरी डिटेल्स यहाँ

Advertisement