बीजेपी सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आजम खान ने मांगी माफ़ी, कहा- गलती हुई, क्षमा करें

0
363

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके लिए आज उन्होंने लोकसभा पटल में रमा देवी से माफी मांग ली है| बता दें, कि जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो, आजम खान ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर उनके बयान से उन्हें तकलीफ पहुंची है, तो वे माफी मांगते हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: आजम खा़न की अभद्र टिप्पणी पर, सांसद रमा देवी ने कहा – अब माफी से बात नहीं बनेगी

आजम खान माफी मांगने के शांति पूर्वक बैठ गए लेकिन इसके बाद भाजपा के सांसद हंगामा करना शुरू कर दिया और आजम खान के हाव-भाव पर सवाल उठाने लगे इस दौरान सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामला उठाते हुए कहा कि बीजेपी को उसपर भी ध्यान देना चाहिए|

अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर बीजेपी सांसदों ने आपत्ति जताई और इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम खान को एक बार फिर रमा देवी से माफी मांगने के लिए कहा| स्पीकर के निर्देश के बाद आजम खान ने एक बार फिर माफी मांगते हुए कहा कि, रमा देवी उनकी बहन जैसी हैं, अगर उनके बयान से उन्हें तकलीफ हुई है, तो वे माफी मांगते हैं| इसी के साथ कहा, कि पूरा सदन उनके आचरण को जानता है|

आजम खान की माफी के बाद रमा देवी ने कहा कि, उनके व्यवहार से देश को दुख पहुंचा है| इसी के साथ कहा कि, आजम खान की आदत सुधरनी चाहिए| उन्होंने कहा कि आजम खान सदन के बाहर भी ऐसा बयान देते रहते है|

इसे भी पढ़े: आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी ने की कार्रवाई की मांग

Advertisement