BJP ने जारी किया चुनावी संकल्प पत्र (Manifesto), राष्ट्रवाद, किसान, और गरीबों के लिए किये बड़े ऐलान

0
385

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी नें अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इस अवसर पर  बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस के 6 दिन बाद बीजेपी ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया है।

Advertisement

 बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा, कि यह घोषणा पत्र 6 करोड़ लोगों से चर्चा करनें के बाद तैयार किया गया है। इसे ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ नाम दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी नें अपनें घोषणा पत्र में  किसानों, व्यापारियों, मध्यम वर्ग के लोगो को साधनें की कोशिश की है, साथ ही राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370 व 35A के संकल्प के माध्यम से धर्म और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर आगे बढ़ने का इरादा भी है।

ये भी पढ़े: राष्ट्रीय पार्टियों के नाम और चुनाव चिन्ह

पार्टी की ओर से 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 टारगेट निर्धारित किए गए हैं। पार्टी की ओर से कहा गया है, कि मोदी सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल के आधार पर इन लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। आइए जानते हैं बीजेपी के घोषणापत्र में कौन- कौन से चुनावी वादे किये गये है|

चुनावी संकल्प पत्र में प्रमुख बातें

1.राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है, इतना ही नहीं आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी जारी रहेगी

2.यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की प्रतिबद्धता थी, और रहेगी

3.नागरिकता संसोधन बिल को हम संसद के दोनों सदनों से पास कराएंगे और उसे लागू करवाएंगे, साथ ही हम कहना चाहते है, कि हम किसी भी राज्य की पहचान को आंच नहीं आने देंगे

4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागड़ोर संभालते हुए कहा था, कि 2022 आते-आते किसानों की आय दोगुनी करेंगे, आज मैं फिर यह बात दोहरा रहा हूं

5.किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख तक लोन लेने पर अगले पांच साल के लिए शून्य ब्याज दर लगेगी

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 में कौन जीतेगा

6. 6000 रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता सिर्फ दो हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को ही नहीं, बल्कि देश के सभी किसानों को मिलेगी, छोटे और खेतिहर किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन दी जाएगी

7.राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन किया जाएगा और छोटे दुकानदारों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन दी जाएगी.

8.वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना.

9.नए भारत की बुनियाद: सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा| 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क, सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता

10.स्वस्थ भारत : 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं. हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज| वर्ष 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण

11.लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाना तथा प्रभावी शासन और पारदर्शी निर्णयन के माध्यम से भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना

12.सार्वजनिक सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के लिए सेवा आपूर्ति के अधिकार सुनिश्चित करना

13.भारतीय अर्थव्यवस्था को तेज़ी से विकसित करने के लिए 22 प्रमुख चैम्पियन सेक्टरों का निर्धारण|  उद्यमियों को बिना किसी सिक्योरिटी के 50 लाख रु तक का ऋण, पूर्वोत्तर राज्यों में MSME को पूंजीगत सहायता देने के लिए ‘उद्यमी पूर्वोत्तर’ योजना

14.सबके लिए शिक्षाः 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण| वर्ष 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करना तथा भारतीय शैक्षणिक संस्थानों का विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में स्थान

15.महिला सशक्तिकरण: तीन तलाक, निकाह हलाला जैसी प्रथाओं को प्रतिबंधित व समाप्त करने को विधेयक तथा  सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को आयुष्मान भारत के अंतर्गत शामिल करना तथा कम से कम 50% महिला कर्मचारी रखने वाले MSME उद्योगों द्वारा सरकार के लिए 10% उत्पाद खरीद

16.समावेशी विकास: गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या को घटाकर 10% से भी कम करना तथा पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना  

17.प्रवासी भारतीयो के बीच पारस्परिक संवाद को बढ़ानें के लिए ‘भारत गौरव’ की शुरुआत तथा वैश्विक समस्याओं जैसे आतंकवाद और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बहुपक्षिय सहयोग, राजनयिक और सम्बंधित कैडरों का सशक्तिकरण

18. अवैध घुसपैठ को प्रतिबंधित करनें के लिए जितनी सख्ती करनी होगी करेंगे, इस पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे

18. अवैध घुसपैठ को प्रतिबंधित करनें के लिए जितनी सख्ती करनी होगी करेंगे, इस पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे

19.राम मंदिर पर पिछले घोषणा पत्र के संकल्प को दोहराते हुए जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण माहौल में राम मंदिर का निर्माण कराया  जाएगा

ये भी पढ़े: चुनावी घोषणा पत्र क्या होता है – जानिए

Advertisement