लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 7 प्रत्याशियों के नाम हैं। पार्टी ने इस सूची में मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी ने दिल्ली की चार सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा और साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। यह सभी दिल्ली में मौजूदा सांसद है|
ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण के लिए प्रचार अब बंद, कल होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से शंकर लालवानी को टिकट, उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से हरिनारायण राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं पंजाब की अमृतसर सीट से हरदीप पुरी को खड़ा किया गया है। इसके अतिरिक्त सागर से राजबहादुर सिंह, गुना से डॉ.केपी यादव और विदिशा के रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है| वर्तमान सांसद सुषमा स्वराज ने इस बार चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है|
सभी 7 सीटों पर छठे चरण के अंतर्गत 12 मई को मतदान होगा । इंदौर और अमृतसर में अंतिम चरण में 19 मई को मदान होगा। लोकसभा चुनाव के लिए 2 चरणों की वोटिंग हो चुकी है, जबकि 5 चरणों की वोटिंग शेष है। 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा । मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के अनुसार, इस वर्ष पहली बार मतदान करनें वाले मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है| कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 वर्ष की आयु के होंगे |
ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 : आम चुनाव की मुख्य तिथियां