लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण के लिए प्रचार अब बंद, कल होगी वोटिंग

0
389

लोकसभा चुनाव 2019: के पहले और दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया का समापन हो गया है | वहीं अब तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार बंद हो गया है, अब तीसरे चरण के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, असम और गोवा की कुछ सीटों पर मतदान मंगलावर 23 अप्रैल को होने है जिसके लिए रविवार 21 अप्रैल की शाम से ही चुनाव प्रचार थम गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 : आम चुनाव की मुख्य तिथियां

जानकारी देते हुए बता दें कि महाराष्ट्र में प्रचार अभियान के तहत भाजपा, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अपने – अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं का समर्थन करने के लिए कहा है | वहीं अब 23 अप्रैल मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान पूरा हो जाने पर राज्य में लगभग 249 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो जाएगा | इसके अतिरिक्त गुजरात और केरल में भी तीसरे चरण के लिए मतदान होगा| जहां गांधीनगर से अमित शाह अपनी किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे तो दूसरी ओर वायनाड से राहुल गांधी की किस्मत ईवीएम में बंद हो जायेगी |

लोकसभा चुनाव के लिए अहमदनगर और माढ़ा लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए गये तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी काफी क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने की प्रक्रियाओं का समापन किया है | इसके अलावा ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण के साथ-साथ और भी कई वरिष्ठ नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित किया है |

इसे भी पढ़े: चुनाव आयोग ने कहा, कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो पहले चरण में मतदान रहा शांतिपूर्ण

Advertisement