बीजेपी से टिकट कटने के बाद होशियारपुर के विजय सांपला ने ये पार्टी को क्या कह दिया – आप भी देखे

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 3 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की यह 26वीं उम्मीदवारों की लिस्ट है। पंजाब के होशियारपुर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला को पार्टी ने इस बार अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है। इनके स्थान पर सोम प्रकाश को प्रत्याशी बनाया गया है|

Advertisement

ये भी पढ़े: बीजेपी से उदित राज का टिकट कटा, हंसराज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली से मैदान में उतारा

होशियापुर लोकसभा सीट से विजय सांपला को टिकट न मिलने से नाराज दिखे और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी| सांपला को उम्मीद थी, कि होशियारपुर से उन्हें टिकट दी जाएगी, हांलाकि ऐसा नहीं हुआ| केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए ट्वीट किया, कि बहुत दुख हुआ कि बीजेपी ने गऊ हत्या कर दी। साथ ही सांपला ने अपनी पार्टी के निर्णय पर नाराजगी प्रकट करते हुए कई सवाल भी पूछे| सांपला ने ट्वीट किया,‘‘कोई दोष तो बता देते ? मेरी गलती क्या है कि :- मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्जाम नहीं है. आचरण पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता. क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया. रेल गाड़ियां चलाई. सड़के बनवाई.’’

सांपला ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्जाम नहीं है। (मेरे) आचरण पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। (मैंने) क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया, रेलगाड़ियां चलाईं, सड़कें बनवाईं।’ सांपला ने आगे लिखा, ‘अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को समझा दूंगा, कि वह ऐसी गलतियां न करे।’

ये भी पढ़े: नाराज हुए भाजपा सांसद अपने नाम से हटाया चौकीदार, पार्टी से इस्तीफा देने की दी धमकी

Advertisement