नाराज हुए भाजपा सांसद अपने नाम से हटाया चौकीदार, पार्टी से इस्तीफा देने की दी धमकी

लोकसभा चुनाव के लिए सांसद उदित राज को टिकट नहीं दिया गया जिसपर नाराज होकर उन्होंने अपने नाम के आगे चौकीदार शंब्द हटा लिया है और इसी के साथ पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी भी दे दी हैं | बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज को टिकट नहीं दिया है | इस बार बीजेपी ने इस सीट से मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस को आधिकारिक तौर पर टिकट देने की घोषणा कर दी है | अब इसी बात से नाराज होकर उदित राज ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े:सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, पीएम मोदी के खिलाफ इन्हें उतारा चुनावी मैदान में

अब इसके बाद उन्होंने कहाकि, ‘बीजेपी ने टिकट नहीं दिया, अब मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है’ | यहाँ तक कि उदित राजने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट हैंडलर नाम से चौकीदार शब्द भी हटा लिया है |

अब उनके ट्विटर पर केवल डॉ. उदित राज, एमपी ही लिखा हुआ है | उदित ने मंगलवार 23 अप्रैल को एक साथ तीन ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा से नामांकन दाखिल करूंगा जहां से मैंने कड़ी मेहनत की है और खुद को साबित किया है | मुझे उम्मीद है कि मैं खुद बीजेपी छोड़ने को मजबूर नहीं होऊंगा’|

वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पायेगा’ | इसी के साथ तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदार के रूप में नहीं उतारा गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे’ |

इसे भी पढ़े:बलरामपुर लोकसभा सीट का इतिहास क्या रहा है अब तक

Advertisement