लोकसभा चुनावों के रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने देश में देश में तो मचाई है, लेकिन गोवा की पणजी विधानसभा सीट बचाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नाकाम रही हैं| बीजपी ने 25 साल बाद दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की परंपरागत सीट गवाई है|
इसे भी पढ़े: Begusarai Lok Sabha Result 2019 : बेगूसराय सीट से कौन जीत रहा है | कन्हैया कुमार vs गिरिराज सिंह
जानकारी देते हुए बता दें, कि पर्रिकर के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद इसके लिए उपचुनाव कराये गए जिसमें कांग्रेस के अतानासियो मोन्सेरात ऊर्फ बाबुश मोन्सेरात ने भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकालेंकर को 1,758 मतों से हार का सामना कराया है| मोन्सेरात को 8,748 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी 6,990 मत हासिल हो पाए और ये दूसरे स्थान पर रहे| वहीं, आम आम आदमी पार्टी (आप) के वाल्मीकि नाइक और गोवा सुरक्षा मंच के प्रत्याशी सुभाष वेलिंग्कर को क्रमश: 236 और 516 मत प्राप्त हुए हैं|
वहीं राज्य की शिरोडा विधानसभा सीट के लिए कराये गए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुभाष शिरोडकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दीपक धवालिकर को 66 मतों से पराजित कर दिया | इस सीट पर जीत हासिल कर लेने के बाद मोन्सेरात ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी और विकास के लिए मतदान की जीत है| पणजी पिछले कई साल से विकास से वंचित रहा है|”
इस सीट से पर्रिकर पहली बार 1994 में हुए चुनाव में अपनी जीत दर्ज की थी, और वह 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने तक यहां से विधायक के रूप स्थगित रहें| इसके बाद पर्रिकर 2018 में प्रदेश की राजनीति में वापसी के बाद एक बार फिर पणजी से विधायक बन गए थे|
इसे भी पढ़े: गोरखपुर चुनाव रिजल्ट 2019 : गोरखपुर लोकसभा से कौन जीत रहा है रवि किशन या राम भुआल निषाद