महाराष्ट्र में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ, अजित पवार बने डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी खेल में शनिवार रातों-रात कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। शनिवार सुबह राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन को हटा दिया गया| इसके बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली, वही एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की| राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह लगभग 8 बजे राजभवन में दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई|

Advertisement

ये भी पढ़े: भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची

बता दें, कि आज सुबह तक महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात चल रही थी, तीनों दल उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमत भी हो गए थे और चर्चा थी, कि आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन इसी बीच यह बड़ा उलटफेर हो गया और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ ग्रहण की|

देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई भी दे दी है| पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस जी के महाराष्ट्र सीएम और अजीत पवार जी के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.’

देवेंद्र फडणवीस नें सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा, कि राज्य में एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है, किसी खिचड़ी सरकार की नहीं है, इसीलिये बीजेपी और एनसीपी साथ आए हैं| हम राज्य को एक स्थिर सरकार देंगे, और जरूरत पड़ी तो विधानसभा में बहुमत भी साबित करेंगे|

ये भी पढ़े: केंद्र सरकार और राज्य सरकार कैसे बनती है ?

Advertisement