RSOS 10th Result 2019 Latest Update: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के जल्द जारी होंगे 10वीं के परिणाम, यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करे

0
487

RSOS 10thResult 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर अब बहुत जल्द कक्षा 10 का रिजल्ट (RSOS 10th Result) जारी करने वाला है| इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी  RSOS की आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, क्योंकि इन वेबसाइटों पर ही 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा| राजस्थान बोर्ड ने ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में रखा था|

Advertisement

इसे भी पढ़े: IBPS RRB 2019: Officer Scale & Office Assistant का नोटीफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करे आवेदन

ऐसे देख सकते हैं अभ्यर्थी अपना रिजल्ट   

1.सबसे पहले  rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.अब आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें अपना रोल नंबर और माँगी गई सारी जानकारी भरनी रहेगी

4.इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं

RSOS 10th Result 2019 => यहाँ देखे

इसे भी पढ़े: RRB NTPC Admit Card 2019: अगले हफ्ते से rrbonlinereg.in पर कर सकते प्रवेश पत्र डाउनलोड

Advertisement