सट्टेबाजों के लिए आखिर क्यों हैं साल 2019 बंपर – जानिए क्या है इसकी वजह

0
476

भारत में सट्टेबाजी अवैध है, जिसके लिए कड़े कानून का प्रावधान है, इसके बावजूद यह बहुत ही तेजी के साथ फल- फूल रहा है | वर्ष 2019 सट्टेबाजों के लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव, आईपीएल और क्रिकेट वर्ड कप तीनों है | अभी तक देखा गया था, कि लोग केवल क्रिकेट में ही सट्टेबाजी करते थे लेकिन आज के समय इसका ट्रेड बदलता हुआ दिख रहा है |

Advertisement

ये भी पढ़ें: आयकर विभाग को मिला यहाँ 433 करोड़ का खजाना, आयकर टीम सकते में

कुछ लोगों से बात चीत करने पर पता चला कि इस समय 95 प्रतिशत सट्टा चुनाव में लग रहा है, वह इस प्रकार सट्टा लगा रहे है, कि किस पार्टी से किसको टिकट मिलेगा, किस सीट से कौन जीतेगा और किस पार्टी को कितनी सीट मिलेंगी इसके आलावा लोग यहाँ तक सट्टा लगा रहे है, कि कौन किसके लिए प्रचार करेगा?

इस समय आईपीएल चल रहा है लोग आईपीएल में भी अच्छा खासा पैसा लगा रहे है इसमें एक- एक बाल के लिए सट्टा लग रहा है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय सट्टा बाजार दो लाख करोड़ का हो गया है, यदि यह आकड़े सही पाए जाते है, तो यह एक बहुत ही बड़ा बाजार में तब्दील होता जा रहा है, मजे कि बात तो यह है अपने देश में इसको प्रतिबंधित किया गया है, बल्कि अन्य देशों में यह इनडोर गेम की तरह खेला जाता है|

ये भी पढ़ें: 24 अप्रैल: आज का दिन है क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण – जानिए क्या है कारण

Advertisement