ओडिशा बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए एक खुसखबरी है, क्योंकि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा द्वारा आज 10वीं के परिणाम जारी कर दिए जायेंगे| इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं| यह जानकारी ओडिशा बोर्ड सेक्रेटरी जहां आरा बेगम द्वारा दी गयी है|
ओडिशा बोर्ड ने पिछले वर्ष कक्षा 10वीं के परिणाम 7 मई को घोषित कर दिए थे, जिसमें 76.23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे| इस वर्ष परीक्षा में 5.23 लाख छात्र शामिल हुए थे, तथा 23 मार्च से 8 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया गया था|
इसे भी पढ़े: IGNOU Online Registration 2019: जुलाई सत्र के लिए आवेदन शुरू, onlineadmission.ignou.ac.in/admission पर करे चेक
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
1.सबसे पहले बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाएं
2.” BSE Odisha 10th Result 2019″ पर क्लिक करें
3. अब मांगी गई समस्त जानकारी भरकर सबमिट करे
4.सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा
5.भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें
एसएमएस (SMS) के माध्यम से ऐसे देखे रिजल्ट
छात्र अपना परीक्षा परिणाम SMS के माध्यम से भी देख सकते है| इसके लिए छात्रों को RESULTOR10Rollno टाइप कर 56263 मैसेज सेंड करना होगा|
इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते है रिजल्ट
1.orissaresults.nic.in.
2.examresults.net
3.indiaresults.com
BSE Odisha 10th Result 2019–> यहाँ क्लिक करे
ये भी पढ़े: यूपी में चल रहा था फर्जी बोर्ड हुआ खुलासा