Home Politics Election Exit Polls 2019: कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- “चंद्राबाबू”...

Exit Polls 2019: कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- “चंद्राबाबू” को लग रहा होगा कि बेकार ही “चंदा बाबू” से मिले

0
336

Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव चुनाव के सभी सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है|  वहीं 19 मई को आखिरी चरण की 59 सीटों पर मतदान हुआ है| सभी चरणों के साथ ही 542 सीटों की तकदीर अभी EVM में कैद है| इसके साथ ही आचार संहिता का समापन हो जाने के बाद एग्जिट पोल्स के अनुमान के आधार पर यह कयास लगाया जा रह है, कि किसकी सरकार बनेगी?

इसे भी पढ़े: कुमार विश्वास के निशाने पर साध्वी प्रज्ञा, बिना नाम लिए कह दी ये बड़ी बात

मीडिया के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है, क्योंकि पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 298 सीटें प्राप्त होती नजर आ रही हैं| वहीं, यूपीए 124 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही हैं| इसके अतिरिक्त, अन्य केवल 120 सीटें प्राप्त करते हुए दिखाई दे रही है| हालांकि अभी यह पक्का नहीं हुआ है, कि इस बार देश में किसकी सरकार अपनी सत्ता हासिल करेगी लेकिन अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है| वहीं सभी जनता के बीच इसके परिणाम 23 मई को घोषित कर दिए जाएंगे|

इसके अतिरिक्त  कुमार विश्वास ने चंद्रबाबू नायडू को लेकर भी तंज कसा. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, इस एग्जिट पोल के बाद ‘चंद्राबाबू’ को लग रहा होगा कि बेकार ही दिल्ली तक आकर ‘चंदा बाबू’ से मिले.

वहीं इस तरह के अनुमान के बीच कवि कुमार विश्वास ने एक्जिट पोल जारी हो जाने के बाद तजन कैसा है और ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘ये एग्जिट पोल्स वाले भी बहुत बदमाश हैं, कम से कम 23 मई तक तो चैन से सोने देते? शैतान कहीं के|  

इसे भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2019: दिल्ली की इस सीट का रिजल्ट आ जायेगा सबसे पहले, जानिए क्या है वजह