बिजी चुनावी शेड्यूल के बीच शशि थरूर से मिलने अस्पताल पहुंचीं निर्मला सीतारमण – तो कांग्रेस नेता ने कही ये बात

सोमवार 15 अप्रैल को कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के एक मंदिर में ‘तुलाभरम’ रस्म निभाते समय लोहे के तराजू का हुक उनके लगने की वजह से उनके सिर में काफी चोट लग गई जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनके 6 टाँके लगाये गये | इसी बिजी चुनावी शेड्यूल दौरान कांग्रेस नेता तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर से अस्पताल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मिलने के लिए पहुंचीं |

Advertisement

इसके बाद मंगलवार 16 अप्रैल को शशि थरूर ने सुबह ही ट्वीट करते हुए कहा कि वह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अस्पताल में आकर उनसे मिलने से भाव-विभोर हो गए | शशि ने अस्पताल के कमरे में अपने साथ मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘शिष्टाचार राजनीति में एक दुर्लभ गुण है|’

इसे भी पढ़े: शौर्य सम्मान समारोहः शहीद की मां के पैर सीतारमण ने छुए | OROP पर बोलीं – बहकावे में न आये, आकर मुझसे मांगें जवाब

इससे पहले शशि थरूर ने स्वयं ट्वीट कर घायल होने की जानकारी देते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘तुलाभरम’ रस्म के दौरान एक भारी तराजू का हुक मेरे सिर पर गिर गया. खून ज्यादा बहा हैं, मगर कोई और नुकसान नहीं है. भगवान का शुक्र है कि मेरे आस-पास के किसी को कुछ नहीं हुआ, नहीं तो उन्हें भी गंभीर चोट आ सकती थी. 

इसे भी पढ़े:BJP ने जारी किया चुनावी संकल्प पत्र (Manifesto), राष्ट्रवाद, किसान, और गरीबों के लिए किये बड़े ऐलान

Advertisement