CM योगी आज रायबरेली दौरे पर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का करेंगे शुभारंभ

आज मंगलवार 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्‍तानपुर और रायबरेली के दौरो पर रहेंगे। इसके साथ ही योगी स्वतंत्रता सेनानी राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में शामिल होने के लिए उपस्थित रहेंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: यूपी सरकार के कर्मचारियों के लिए CM योगी का नया फरमान, बिना परमीशन के गिफ्ट नहीं ले सकते साथ ही ऑफिस में गुटखे पर भी बैन

मुख्यमंत्री आज ही दोपहर लगभग एक बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइंस पहुचे। इसके बाद वहां से शहर के नेहरू नगर चौक पर राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करनें के पश्चात शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित किया| वहां से निकलने के बाद वह फीरोज गांधी आडिटोरियम में भाव समर्पण समारोह में शामिल हुए|

वहीं, योगी जी रायबरेली से हेलीकॉप्टर से अमहट हवाई पट्टी पर लगभग 3:30 पर लैंड किया । इसके बाद उनका पूरा काफिला कार से कार्यक्रम स्थल पंहुचा। वह शहर से लगभग पांच किमी दूर दादूपुर के निकट बने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ किया| इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ योजनाओं, विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे| इसके बाद पांच बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे|   

इसे भी पढ़े:  CM योगी ने दिया कड़ा आदेश बोले – अफसर 9 बजे दफ्तर नहीं पहुंचे तो कट जाएगी सैलरी

Advertisement