कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की नौवीं लिस्ट, कार्ति चिदंबरम को भी मिला टिकट


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने प्रत्याशियों की नौवीं लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा सीट से टिकट दिया गया है, इससे पूर्व तमिलनाडु कांग्रेस समिति ने कार्ति चिदंबरम को टिकट देने का विरोध किया था इसके बावजूद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने कार्ति चिदंबरम को टिकट दिया है|

Advertisement

आपको बता दे कि कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस डील में भ्रष्टाचार के आरोपी है, जिस कारण तमिलनाडु कांग्रेस समिति छवि में सुधार करने के लिए कार्ति चिदंबरम के टिकट का विरोध कर रही थी|

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने यूपी में 7 सीटें महागठबंधन को देने का किया फैसला.

कांग्रेस की नौवीं लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है, इसमें सबसे बड़ा नाम कार्ति चिदंबरम ही है, इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर इन्हें बिहार की कटिहार सीट से टिकट दिया गया है, इसके अतिरिक्त बिहार की किशनगंज सीट से मोहम्मद जावेद और पूर्णिया सीट से उदय सिंह को टिकट दिया गया है|

कांग्रेस ने सूची में महाराष्ट्र की चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, इसमें अकोला सीट से हिदायत पटेल, रामटेक (एससी) सीट से किशोर उत्तमराव और हिंगोली सीट से सुभाष वानखेड़े को टिकट दिया गया है| इसके आलावा चंद्रपुर सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी विनायक बांगड़े की जगह अब सुरेश धानोरकर को उम्मीदवार बनाया गया है| इस लिस्ट में कर्नाटक की बेंगलुरु साउथ सीट पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद और जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर हाजी फारुक मीर को टिकट दिया गया है|

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस – JDS का हुआ सीटों में बंटवारा, जानिये किसे मिली कितनी सीटें

Advertisement