दंबग 3 में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी ‘रज्जो’, सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म दबंग 3 की शूटिंग प्रारम्भ हो चुकी है| खबर है, कि यह फ़िल्म इसी साल 31 दिसम्बर तक रिलीज की जा सकती है| इस फ़िल्म में आपको सलमान खान, अरबाज खान सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा नजर आयेंगे| इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवाकर रहे हैं, तो वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान हैं|

Advertisement

यह भी पढ़े:कैंसर का इलाज कराकर स्वदेश लौटे इरफान खान, डाली इमोशनल करने वाली पोस्ट

बता दें, कि दबंग 2 में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान के साथ नजर आती हैं, लेकिन आपको इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान के अपोजिट दिखाई देंगी| सोनाक्षी फिल्म में चुलबुल पांडे की पत्नी रज्जों की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी|

अभी कुछ दिन पहले ही सलमान खान और अरबाज खान ने जानकारी देते हुए बताया था, कि फिल्म की शूटिंग के लिए वो दोनों मध्य प्रदेश के महेश्वर जा रहें है| ये वो जगह है, जहां सलमा-अरबाज और सोहेल खान के दादा जी नौकरी किया करते थे| 

सोनाक्षी सिन्हा फिल्म  दबंग 3  में रज्जों के लुक में नजर आयेंगी| जिसकी उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, कि रज्जों इज बैक, रज्जो वापिस आ चुकी है| दबंग से लेकर दबंग 3 तक… यह घर जैसा अहसास है. शूटिंग का पहला दिन, मुझे अपनी शुभकामनाएं दें| 

 यह भी पढ़े: सलमान खान की ‘दबंग 3′मूवी की शूटिंग हुई शुरू,’चुलबुल पांडे’ और ‘मक्खी’ के साथ वीडियो हुआ वायरल

Advertisement