अब व्हाट्सप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है| फेसबुक की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सएप ने एक नये फीचर को लॉन्च किया है| व्हाट्सप ने एक बयान में कहा कि, इस फीचर के जरिये व्हाट्सएप ग्रुप परिजनों, दोस्तों, सहकर्मियों, सहपाठियों और अन्य लोगों को एक साथ जोड़ने का माध्यम बना रहेगा। इसी के साथ बताया, कि कुछ व्हाट्सप यूजर्स ने प्राइवेसी की मांग की थी, जिस पर ध्यान देते हुए कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग में एक नया फीचर लागू कर दिया है।’
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग रख रहा है पूरा फोकस फेसबुक-व्हाट्सएप पर
इस फीचर के माध्यम से यूजर्स जिस व्हाट्सप ग्रुप में जुड़ना चाहेंगे उसी में शामिल हो सकेंगे| इसके लिए यूजर्स को तीन विकल्प मिलेंगे। पहले विकल्प में यूजर को कोई भी किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा। दूसरे में कांटैक्ट सूची वाले लोग ही यूजर को ग्रुप में जोड़ सकते हैं और तीसरे विकल्प में हर किसी को ग्रुप में जोड़ने की सुविधा प्राप्त रहेगी|
इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप ने एक अन्य फीचर को ही लॉन्च किया है। इसमें अगर कोई आपको किसी ग्रुप में जोड़ देता है तो प्राइवेट चैट करकेआप उसका लिंक प्राप्त कर सकेंगे| यदि तीन दिन के अंतर्गत आप उसकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं तो आप ग्रुप में जुड़ जाएंगे। यदि तीन दिन में आप उसके उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करते है, तो वह अपने आप हट जायेगी| कंपनी के मुताबिक,यह फीचर अगले हफ्ते से दुनिया भर में लागू कर दिए जायेंगे|
यह भी पढ़े:व्हाट्सएप पर गाली या धमकी कोई दे तो, आप यहाँ कर सकते हैं शिकायत