मायावती ने कहाँ – मोदी को भारत बताकर बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी गलती कर रहे हैं आम जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी

देश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने एक बार निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है| मायावती ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा, कि बीजेपी व आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं, जैसा कि कांग्रेस इन्दिरा को इण्डिया व इण्डिया को इन्दिरा बताकर पहले कर चुकी है| यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है| आमजनता इन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है|

Advertisement

यह भी पढ़े: इस बॉलीवुड एक्टर ने मायावती और ममता बनर्जी को कहा – इन दो महिलाओं की वजह से दोबारा पीएम बनेंगे मोदी जी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर गाजियाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय सेना को मोदी की सेना कहने का आरोप लगाया गया था| इसके बाद विपक्षी दलों ने योगी के इस बयान पर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है| चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर सीएम योगी आदित्‍यनाथ से कारण पूछा है|

वहीं दूसरी ओर इसी मुद्दे पर गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्‍याशी जनरल वी के सिंह ने भी बीबीसी को दिए एक इंटरव्‍यू में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि  सेना भारत की है, इस देश की है| उसे मोदी की सेना बताना गलत है, अगर किसी ने कहा है तो गलत है, देश द्रोह है|

 यह भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया छलावा, बीजेपी को भी लिया निशाने

Advertisement