बुधवार 24 जुलाई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि, पाकिस्तान के साथ अगर कभी कश्मीर पर बात होगी तो सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर पर भी बात होगी। विपक्ष लगातार मांग उठा रहा है, कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं संसद में आकर अपने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जापान में हुई बात की जानकारी दें। अपनी इस मांग को लेकर विपक्षी दल संसद में लगातार हंगामा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी के बचाव में गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया, ‘इमरान खान की चीयर लीडर’
वहीं विपक्ष की मांग को देखते हुए सरकार की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जबाव देते हुए कहा कि, जापान में जब अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच बात हो रही थी तो उस समय उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे। ऐसे में विदेश मंत्री ने उनकी बातचीत के बारे में सदन में जो बयान दिया है, उस बयान से बड़ी सच्चाई कोई और नहीं हो सकती।
इसी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, कश्मीर के मुद्दे पर कश्मीर के सवाल पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार करने का प्रश्न ही नहीं खड़ा होता, क्योंकि यह भारत के राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रश्न है, और सरकार अपने राष्ट्रीय स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं कर सकती। राजनाथ सिंह ने एक बार फिर साफ करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच जो बात हुई थी उसमें कश्मीर का जिक्र ही नहीं हुआ था।”
इसे भी पढ़े: येदियुरप्पा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है, अमित शाह से आज करेंगे मुलाकात