दिल्ली हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस धीरूभाई नारनभाई पटेल रह चुके है चेस चैंपियन

0
547

शुक्रवार 7 जून को जस्टिस धीरूभाई नारनभाई पटेल ने  दिल्ली हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ले ली है ।अभी तक वह  झारखंड हाई कोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे थे। लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने जस्टिस पटेल को शपथ दिलाई है| यह शपथ राज निवास में दिलाई गई है|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा पति की 30 प्रतिशत सैलरी पर पत्नी का हक – पढ़े पूरी न्यूज़

जस्टिस पटेल का जन्म 13 मार्च 1960 में हुआ था और उनकी पूरी पढ़ाई अहमदाबाद में हुई। उन्होंने एमएससी करने के बाद एलएलबी और फिर एलएलएम की पढ़ाई करके डिग्री हासिल की। इस दौरान उन्होंने दो गोल्ड मेडल भी अपने नाम किये हैं|

वह नैशनल स्कॉलर रहने के साथ अपने कॉलेज में चेस के चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने 1984 में वकालत करनी शुरू की और गुजरात हाई कोर्ट में अपना पहला कदम रखा| इस दौरान उन्होंने सिविल, क्रिमिनल और संवैधानिक हर तरह के मामलों को सुलाझाया।

बता दें, जज के तौर पर उनके सफर की शुरुआत साल 2004 में हुई। पहले उन्हें गुजरात हाई कोर्ट में अडिशनल जज और फिर 2006 में परमानेंट किया गया। इनके शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके कैबिनेट के अन्य मंत्री भी उपस्थित हुए। जुडिशरी के वरिष्ठ सदस्य और दिल्ली सरकार के अधिकारी भी इस समारोह में शामिल हुए|  

इसे भी पढ़े: अयोध्या मामला : मध्यस्थता के पैनलिस्ट जस्टिस एफ. एम. कलीफुल्ला, श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पांचू कौन हैं – जानिए

Advertisement