डीयो लगाते हैं रोज तो छोड़ दें जल्दी वरना हो सकती हैं ये बीमारियाँ

0
260

वर्तमान समय में अक्सर लोग अपने आपको सुन्दर दिखाने और शरीर में बदबू ना आने की वजह से डीयो का इस्तेमाल रोजाना करते हैं लेकिन, उनका ऐसा करना उनके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है क्योंकि, ऐसा करने से उनके शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ उत्पन्न होनें की संभावना अधिक होती है |

Advertisement

गर्मियों में तो सभी लोग डीयो का इस्तेमाल करते हैं, परन्तु कुछ लोग ठंडियों में भी डीयो का रोजाना इस्तेमाल करते रहते हैं,  यदि आप भी रोज डीयो लगाते हैं, तो इसका इस्तेमाल करना आप जल्दी छोड़ दें, क्योंकि इससे आपको काफी तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है | बता दें कि, डीयो में कई तरह के सिंथेटिक और रसायन पाए जाते हैं,जिससे लोगों को रोजाना इसका प्रयोग करने से स्किन से जुड़ी काफी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं | इसलिए आप भी जान लीजिये कि रोजाना डीयो लगाने से कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगर आप डीयो डालने के शौकीन हैं, तो हमेशा याद रखें कि शरीर में किसी अच्छी कम्पनी की ही डीयो का इस्तेमाल करें, क्योंकि ऐसा करने से आपके शरीर में खुजली या इन्फेक्शन जल्दी नहीं होगा है

ये हो सकती हैं बीमारियाँ

अल्जाइमर की बीमारी 

डीयो का रोज इस्तेमाल करने से आपको अल्जामाइर जैसी बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता हैं क्योंकि, डीयो में मौजूद एल्यूमीनियम काफी खतरनाक होता है | इसके अलावा इसे सूंघने से आपको अस्थमा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: अल्जामाइर रोग से रहना चाहते हैं दूर तो लीजिये भरपूर नींद

हार्मोनल की समस्या: 

डीयो का रोजाना इस्तेमाल करने से आपके शरीर में हार्मोनल की समस्या हो सकती हैं। इससे महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है | जैसे –  पीरियड्स समय पर ना आना और जल्दी यौवन का आना इस तरह की समस्याएं होने की पूरी संभावना हो सकती है, क्योंकि इसमें संरक्षक के रूप में पैराबीन्स का इस्तेमाल किया जाता है |

पसीने को रोकता है

अधिकांश लोग डीयो का इस्तेमाल शरीर पर पसीने को रोकने के लिए भी करते हैं, ताकि उनके शरीर से पसीने का श्राव कम मात्रा हो,  परन्तु उनका ऐसा करना उनके लिए ही बीमारी का कारण बन सकता हैं,  क्योंकि, गंदगी त्वचा के पोर्स के माध्यम से ही बाहर निकलती है और जैसे ही आप शरीर पर डीयो लगा लेते हैं, तो इससे आपकी त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं और ऐसे में आपके शरीर की गंदगी बाहर निकलना बंद हो जाती है। ऐेसे में पसीना न आने के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते है |

ब्रेस्ट कैंसर

शरीर में रोज डीयो डालने से आपको ब्रेस्ट कैसंर जैसी बड़ी बीमारी भी हो सकती है, क्योंकि इसमें एस्ट्रोजन नामक हार्मोन मौजूद रहता है। डियोड्रेंट में पाया जाने वाला एस्ट्रोजेनिक कम्पाउंड ब्रेस्ट के टिशू को अधिक मात्रा में बढ़ा देते हैं, जिसकी वजह से कैंसर होने की संभवना बढ़ जाती है |

ये भी पढ़ें:खुलकर हँसना भी रख सकता है आपको बीमारियों से दूर – जानिए कैसे

Advertisement