स्पेनिस क्लब बार्सिलोना से खेलने वाले अर्जेंटीना के जाने-माने फुटबॉलर लियोनेल मेसी दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। मेसी ने इस सूची में बेहतरीन पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और ब्राजील के नेमार को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला स्थान हासिल कर लिया है |
‘गोल डॉट कॉम’ ने फ्रांसीसी समाचार पत्र एल इक्विप के हवाले से जानकारी प्राप्त कराई है, कि मेसी को एक महीने सैलरी 83 लाख यूरो (करीब 67 करोड़ रुपए) मिलती है जबकि, युवेंट्स के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सैलरी 47 लाख यूरो (करीब 38 करोड़ रुपए) दी जाती है | वर्ष 2018 में रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब फ्रांस की टीम के सदस्य एंटोनी ग्रीजमैन ने अपने नाम किया था, और इन्होने फुटबॉल में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, इनकी महीने की सैलरी 33 लाख यूरो है।
ये भी पढ़ें: मेसी का 400वां गोल, 435वें मैच में बनाया इतिहास
इसके अतिरिक्त ब्राजीली खिलाड़ी नेम,आर को महीने मेंसैलरी 30.6 लाख यूरो मिलती है, वहीं उरुग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज की सैलरी 29 लाख यूरो है। इन दोनों खिलाडियों ने इस सूची में अपना चौथा और पांचवा स्थान हासिल किया हैं।
ये हैं दुनिया के सबसे अमीर फुबॉलर
डेविड बैकम अहर साल 450 मिलियन की रकम कमाते हैं, वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो 400 मिलियन, लियोनेल मेस्सी, 295 मिलियन, दवे व्हेलन 210 मिलियन, नेमार 190 मिलियन, गारेथ बेल 165 मिलियन, ज्लाटन इब्राहिमोविच 160 मिलियन, इन खिलाडियों कीयह एक साल की सैलरी है |
ये भी पढ़ें: नये साल 2019 में इन प्लेयर्स से हैं नये रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदें