संसद में PM मोदी के शपथ लेने के बाद, कांग्रेस से पूछा गया कि – कहां हैं राहुल गांधी

0
445

 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में सोमवार 16 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता के लिए शपथ ली| बता दें कि जैसे ही शपथ लेने के लिए  प्रधानमंत्री मरेंद्र मोदी जी का नाम पुकारा गया तो वहां मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाते हुए मोदी जी का स्वागत किया और वहीं मौजूद भाजपा के कई सदस्यों ने ‘मोदी..मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Loksabha : लोकसभा के नए सत्र से पहले PM मोदी ने विपक्ष के लिए कही ये बड़ी बात – जाने यहाँ

मोदी सदन के नेता होने के कारण सबसे पहले शपथ दिलाई गई है| मोदी जी ने यह शपथ होंदी में ली है | पीएम मोदी के शपथ लेते ही तुरंत बाद मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए पूछा, ‘राहुल गांधी कहां हैं?’

इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर मोदी जी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी शपथ ली है | इससे पहले कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने पीठासीन अध्यक्षों के पैनल का ऐलान किया है जिनमें के सुरेश, ब्रजभूषण शरण सिंह एवं बी महताब शामिल हैं |

इसे भी पढ़े:  17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा, तीन तलाक एजेंडा हो सकता है प्रमुख

Advertisement