डुमरियागंज लोकसभा सीट : डा. चन्द्रेश उपाध्याय बने कांग्रेस प्रत्याशी आज हुई रोड शो से शुरूआत

कांग्रेस ने डुमरियागंज लोकसभा सीट से डा. चंद्रेश कुमार उपाध्याय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। डा. चंद्रेश आज कांग्रेस से पर्चा दाखिल करेंगे। डॉ चंद्रेश उपाध्याय मूलत: शोहरतगढ़ के खरगवार के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में वह शहर के पुरानी नौगढ़ के सरजू नगर वार्ड में रहते है। डा. चंद्रेश पेशे से अस्थि रोग विशेषज्ञ है, और जिले में अपनी अच्छी पहचान बनाई है।

Advertisement

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. चन्देश आज दोपहर लखनऊ से डुमरियागंज के लिए रवाना होंगे, लगभग तीन बजे असनहरा से वह जिले में प्रवेश करेंगे। इसके बाद डुमरियागंज में रोड शो की शुरुआत करते हुए इटवा, शोहरतगढ होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे | डॉ चन्द्रेश समर्थकों ने लोगों से उनके रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

ये भी पढ़े: LokSabha Election: BJP की आई एक और नयी LIST जारी, गौतम गंभीर और मीनाक्षी लेखी यहां से लड़ेंगे चुनाव

डा चन्द्रेश थे भाजपा के प्रबल दावेदार

पूर्वी उत्तर प्रदेश की अहम सीट डुमरियागंज से कांग्रेस से टिकट प्राप्त करनें वाले युवा नेता डा. चन्द्रेश उपाध्याय डुमरियागंज से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे। पार्टी में उनकी उपस्थिति प्रभावशाली थी, उनके समर्थक यह कयास लगाये जा रहे थे,कि उन्हें भाजपा से प्रत्याशी बनाया जायेगा, परन्तु ऐसा नही हुआ उनके स्थान पर जगदम्बिका पाल को प्रत्याशी बनाया गया, इसके पश्चात वह कांग्रेस से टिकट के प्रयास में लग गये, और अंत में उन्हें कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया गया|

पूर्व सांसद मु.मुकीम को बनाया गया था कांग्रेस प्रत्याशी

डुमरियागंज सीट से राहुल गांधी के निर्देश पर 12 अप्रैल को उनके पीए संदीप सिंह ने स्वयं पूर्व सांसद मुकीम को टिकट दिए जाने की घोषणा की थी, और इस बात से उन्हें अवगत भी करा दिया था| दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा ब्राहमण प्रत्याशी का लाभ प्राप्त करनें से सम्बंधित वार्ता हुई, जिसके पश्चात अगले ही दिन जिप्पी तिवारी को रेस में आगे कर दिया गया था, और मु. मुकीम का सिंबल आवंटन अर्थात बी फार्म रोक दिया गया, जिससे जिप्पी तिवारी को टिकट मिलने की अफवाहें उड़ने लगीं, परन्तु अंत में इस रेस में डा चन्द्रेश सबसे आगे रहे और उन्हें प्रत्याशी बनाया गया| 

डा चन्द्रेश कैसे बनें प्रत्याशी

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा की घोषणा के बाद से डा. चन्द्रेश कांग्रेस से टिकट प्राप्त करनें के प्रयास में लगे हुए थे| डा. चन्द्रेश टिकट मांगने के दौरान प्रियंका जी के सलाहकारों से सम्पर्क में आये| उन सलाहकारों नें डा. चन्द्रेश के पक्ष मे लाबीइंग में लग गये, इसके बाद भी डा. चन्द्रेश टिकट की रेस में चौथे और बाद में तीसरे नम्बर पर ही आ रहे थे, चूँकि इस सीट से ब्राहमण प्रत्याशी की बात से नर्वदेश्वर शुक्ल प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा था|

प्रत्याशी बननें की इस प्रतिस्पर्धा में बाजी यहाँ पलट गई, बताया जाता है कि शुक्रवार को कानपुर में प्रियंका का रोड शो होना था, इस रोड शो में प्रियंका और कानपुर के कांग्रेसी दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल काफी देर तक साथ रहे। इस दौरान श्रीप्रकाश ने डा. चन्द्रेश के बारे में फीड बैक के साथ-साथ उनके बारे में अनेक तर्क दिए और एक पत्र भी दिया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को इस प़त्र को पढ़ने के पश्चात काफी विचार विमर्श हुआ, जिसमें डा. चन्द्रेश के पक्ष में निर्णय लिया गया, और उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया गया|  मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश और डा. चन्द्रेश रिश्तेदार हैं।  

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election 2019: आज तीसरे चरण में UP की इन 10 सीटों पर मतदान

Advertisement