चुनाव आयोग अब इन मतदाताओं को देगा वोट डालने के लिए नि:शुल्क वाहन की सुविधा

0
405

अब मतदान करने वाले लोगों को मतदान करने के लिए एक और सुविधा का प्रबंध कर दिया गया है | जानकारी देते हुए बता दें कि इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनाव 2019 को सफल तरीके से कराने के लिए आम नागरिकों के साथ-साथ  राजनीतिक पार्टियों तक सभी के लिए नए ऐप लॉन्च कर रहा है। बता दें कि इन ऐप से आम लोगों के साथ-साथ चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को भी जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा |

Advertisement

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: छठे फेज में कहां-कहां होगी वोटिंग

इन सभी ऐप्स में एक ख़ास ऐप दिव्यांग लोगों के लिए लॉन्च किया गया है। इस ख़ास ऐप का नाम ‘पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज’ (PwD) ऐप है। इस ऐप का सभी दिव्यांग लोग नए पंजीकरण के रिक्वेस्ट डालने, पता बदलवाने या फिर किसी भी प्रकार का बदलाव करने और अपने आप को दिव्यांग बताने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

इस ऐप का प्रयोग करने के लिए दिव्यांग को केवल अपना कॉन्टैक्ट डिटेल देना रहेगा | जो लोग पहली बार मतदान करने जा रहे हैं वो लोग इस डिटेल में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र डालना भरना होगा और जो लोग पहले मतदान कर चुके हैं उन्हें इसमें केवल आईडी के टॉप पर दिए गए EPIC नंबर को भरना रहेगा | इसके बाद बूथ लेवल ऑफिसर उनके दरवाजे पर सुविधाएं प्रदान करा देगा | सभी लोग इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है | 

यह भी पढ़े: ग़जब : हरियाणा राज्य में 6000 वोटर ऐसे जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर

Advertisement