लोकसभा चुनाव 2019: छठे फेज में कहां-कहां होगी वोटिंग

0
405

Lok Sabha Election- 2019 Six Phase

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को सात चरणों में पूरा किया जायेगा| छठे चरण का मतदान 12 मई को आयोजित किया जायेगा | 12 मई को मंगलवार का दिन है, इस दिन 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान कराया जायेगा| यह चुनाव बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और मध्य प्रदेश में कराये जायेंगे |

छठवां चरण- 12 मई- 59 सीटें

बिहार- 8 सीट

हरियाणा- 10 सीट

झारखंड- 4 सीट

मध्यप्रदेश- 8 सीट

उत्तर प्रदेश- 14 सीट

पश्चिम बंगाल- 8 सीट

दिल्ली- 7 सीट

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019:पांचवें फेज में इन 7 राज्यों में होगा चुनाव

छठे चरण का तिथिवार कार्यक्रम (Six Phase Election schedule)

छठे चरण में होने वाले कार्यक्रम का तिथिवार विवरण इस प्रकार है-

छठे चरण की अधिसूचना 16 अप्रैल को होगी जारी की जाएगी

16 अप्रैल, 2019 : दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू हो जाएंगे

23 अप्रैल, 2019 : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन

24 अप्रैल, 2019 : नामांकन पत्रों की जांच होगी

26 अप्रैल, 2019 : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख

12 मई, 2019 : मतदान

23  मई : मतगणना

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग जानिये पूरी डिटेल्स यहाँ

Advertisement