पूर्व सैनिक ने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पीएम मोदी से की मांग, कहा – ‘यह चौकीदार और चोर के बीच की लड़ाई होगी’

लोकसभा चुनाव के लिए कुछ समय पहले ही बीजेपी में सेना के विशेष बल के पूर्व सैनिक सुरेंद्र पूनिया शामिल हुए हैं| पूर्व सैनिक ने पीएम मोदी से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मांग की है| मेजर ने कहा, कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं|

Advertisement

यह भी पढ़े: पीएम मोदी, राहुल गांधी के गढ़ अमेठी से यूपी फतह की करेंगे शुरुवात

जानकारी देते हुए बता दें, कि वर्ष 2004 के बाद सोनिया गांधी रायबरेली से लगातार 4 बार चुनाव में अपनी जीत दर्ज कर चुकी हैं, इसलिए बीजेपी को सोनिया गांधी को कड़ी टक्कर देने के लिए एक मजबूत और लोकप्रिय प्रत्याशी की तलाश थी|

27 मार्च को समाचार एजेंसी एएनआई से सैनिक (सेवानिवृत) सुरेंद्र पूनिया ने कहा, कि “यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी, यदि नरेंद्र मोदी रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ने के लिए कहेंगे”| मैं खुशी-खुशी यह काम करूंगा, साथ ही यह भी कहा, कि यह चौकीदार और चोर के बीच की लड़ाई होगी|

बता दें, कि मेजर पूनिया को विशिष्ट सेवा पदक से  सम्मानित किये जा चुके है, इसके पहले वह 2014 में राजस्थान के सीकर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं |

यह भी पढ़े:यूपी में बीजेपी ने 8 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, जानें किसके संसदीय क्षेत्रों की सीटों की हुई अदला-बदली

Advertisement