यूपी में बीजेपी ने 8 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, जानें किसके संसदीय क्षेत्रों की सीटों की हुई अदला-बदली

0
278

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी पार्टी ने अधिकतर स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है| वहीं 26 मार्च को भी सीटों का बंटवारा होने का काम जारी रहा, इसी के साथ संसदीय क्षेत्रों की अदला-बदली की गई है| वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 8 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिया है|

Advertisement

यूपी में भाजपा ने 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है, और वहीं कई  उम्मीदवारों के शहर बदले गये| जिन सांसदों के टिकट काटे गये उनमें से कुछ सांसदों ने नाराजगी भी जताई है, और कुछ उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार करने के लिए सहमति जताई है| आप भी जाने यूपी में भाजपा द्वारा किसके टिकट काटे गये और किसके संसदीय क्षेत्रों की सीटों की अदला-बदली हुई है|

यह भी पढ़े: बीजेपी की नई 10वीं लिस्ट में वरुण गांधी, मेनका गांधी और जया प्रदा सहित 39 लोगों के नाम शामिल

जानकारी देते हुए बता दें, कि बाराबंकी से प्रियंका रावत को टिकट नहीं दिया गया और वहीं बलिया सासंद भारत सिंह का भी टिकट काट लिया गया है| प्रयागराज से श्यामा चरण गुप्ता को टिकट नहीं मिला, क्योंकि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे| इस बार उनके स्थान पर रीता बहुगुणा को प्रयागराज से टिकट दिया गया है|

वहीं रामपुर से नेपाल सिंह का टिकट कटा और उनके जगह 26 मार्च को बीजेपी में शामिल होने वाली एक्ट्रेस व नेत्री जयाप्रदा को उम्मीदवार बना दिया| पीलीभीत और सुल्तानपुर की सीट मेनका गांधी और वरुण गांधी ने आपस में सीट की अदला-बदली की| पीलीभीत से वरुण गांधी और सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी चुनाव लड़ेंगी|

यह भी पढ़े: गोवा में ‘सियासी ड्रामा’, रातों – रात बीजेपी में सहयोगी दल का हुआ ‘विलय’ – जानिए क्या है पूरा माजरा

वहीं आगरा से राम शंकर कठेरिया को हटाकर इटावा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया और इटावा में अशोक दोहरे को टिकट नहीं दिया गया, वहीं कानपुर से बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर का टिकट कटा और उनकी जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट मिला| यूपी के बहराइच शहर से सावित्री बाई के स्थान पर अक्षयवर लाल गौर को टिकट मिला और कुशीनगर में राजेश पाण्डेय को टिकट नहीं दिया गया है|

इसके अलावा कैराना से 7 बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके स्व. हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को भी टिकट नहीं दिया गया, उनकी जगह प्रदीप कुमार को लड़ने के लिए कहा गया|

यह भी पढ़े: भाजपा ने इस चुनाव के सबसे युवा चेहरे को मैदान में उतारा, जिनकी तारीफ PM मोदी भी कर चुके हैं

Advertisement