फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने ठुकराया दस करोड़ का ऑफर, बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने की तारीफ

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सेहत के मामले में काफी जागरूक और एक्टिव हैं| वह फिटनेस के मामले सबसे आगे हैं, क्योंकि वह खुद भी फिट रहती हैं और दूसरों को भी हमेशा फिट रहने के लिए सही सलाह देती हैं| वहीं खबर है कि, अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी इसी सोच की वजह से एक दस करोड़ रुपए का ऑफर ठुकरा दिया है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: International Yoga Day 2019: शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर सहित कई सेलिब्रटी ने किया योग, देखिए तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कंपनी ने शिल्पा को आयुर्वेदिक स्लिमिंग पिल्स यानी कि आर्युवेदिक तरीके से पतला होने की गोलियों का प्रमोशन करने के लिए कहा था| इस कमर्शियल ऐड के लिए शिल्पा को दस करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे, लेकिन शिल्पा ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया|

इसके बाद शिल्पा ने कहा, ‘मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती जिस पर मुझे विश्वास ना हो| स्लिमिंग पिल और फैट डायट आपको आकर्षित करते हैं, क्योंकि ये जल्द असर करने का दावा करते हैं, लेकिन एक रूटीन पर टिके रहना और हेल्दी खाने से खुद पर जो गर्व महसूस होता है, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता|’

इसी के साथ कहा कि, लाइफ स्टाइल में बदलाव ही लंबे समय तक मदद करता है| इसके अलावा सेहत के मामले में कोई शॉर्टकट नहीं चलता| बता दें, कि शिल्पा शेट्टी ने तो अपनी सोच के हिसाब से इस ऑफर को ठुकराया था, लेकिन उनको ये नहीं मालूम था, कि उनके इस फैसले से लोग उनकी जमकर तारीफ करेंगे|  

जी हाँ, सोशल मीडिया पर फैन्स शिल्पा के इस फैसले की जमकर तारीफ करने मने लगे हुए हैं | वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करते हुए शिल्पा की तारीफ की है|

चौहान ने लिखा, समाज के प्रति सेलेब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे शिल्पा शेट्टी ने बखूबी निभाया है| उन्होंने स्लिम पिल्स के विज्ञापन के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था| यह उनका प्रशंसनीय कदम है|  मैं अभिनंदन करता हूं|’

इसे भी पढ़े: सुपर डांसर चैप्टर 3 में Shilpa Shetty का इस छह साल की लड़की के साथ बैले डांस हो रहा वायरल

Advertisement