प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ नवनिर्वाचित सदस्यों ने 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में निचले सदन की सदस्यता की शपथ ले ली हैं| नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यवार शपथ दिलाई गई है| वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने भी शपथ की, जिसका वीडियों गौतम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है|
इसे भी पढ़े: मोदी सरकार के मंत्री ने जब संसद में पूछा – कहां हैं राहुल गांधी? तो राहुल गाँधी ने Tweet के जरिये दिया ऐसा जवाब
इसके अलावा गौतम गंभीर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ एक कविता भी लिखकर शेयर की है| गौतम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है, और इसके लिए रिएक्शन भी आने लगे हैं|
गौतम गंभीर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा: “मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय| ना करूं मैं चांद का वादा, ना बांटू तुम को आधा-आधा| ना जादू की छड़ी, ना कोई चिराग़, है तो बस इरादों की झड़ी और कुछ कर गुज़रने की आग| गेरुआ भी मेरा, हरा भी मेरा, ना किसी से बैर, लहू था जो लाल मेरा,अब वो है तिरंगे की लहर| मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय |”
इसे भी पढ़े: बीजेपी सांसद ओम बिड़ला होंगे नए लोकसभा अध्यक्ष, आज दाखिल करेंगे नामांकन