गेल की भविष्यवाणी, विराट के बाद कौन बन सकता है भारत का कप्तान – आप भी पढ़े

अब भारत के कप्तान को लेकर एक  बेहतरीन  खिलाड़ी ने भविष्य के कप्तान के बारे में बताया हैं | टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने एक भविष्य वाणी करते हुए बताया  है। विराट कोहली के बाद भारत का कप्तान कौन बन सकता है | विराट ने का मानना  है कि विराट कोहली के बाद अब केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान होंगे, और कहा है कि राहुल अपनी क्षमता से  भारतीय कप्तान विराट कोहली की उपलब्धियों को छू सकते हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फॉकनर ने इंस्टाग्राम पर लिखकर बताया कि वो “गे नहीं हैं

इसके बाद गेल ने कहा, ‘जब आप भारतीय बल्लेबाजों की बात करते हैं तो केएल (राहुल) ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जो मेरे दिमाग में आते हैं, मैं उम्मीद करूंगा कि वो विराट कोहली की तरह शानदार खिलाड़ी बने। विराट के बाद उन्हें टीम का दयित्व उठाना चाहिए।’ गेल ने हालांकि राहुल को बेवजह दबाव नहीं लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, ‘उनके लिए ये जरूरी है कि बेवजह दबाव ना लें, उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए और किसी से प्रतिस्पर्धा से बचना चाहिए।’

गेल ने कहा, ‘भारत में राहुल के पास प्रतिभा की कमी नहीं है और ज्यादातर खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी नहीं मिलता है।’ बता दें की इस साल  2019 का  विश्व कप  गेल के लिए पांचवा विश्व कप होगा जिसमें ये अपना शानदार प्रदर्शन देने वाले हैं | आईपीएल में  गेल ने सीजन के 11 मैचों में करीब 450 रन पूरे किये है और वहीं यह विश्व कप में खेलने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है |

इसे भी पढ़े: SPANISH LEAGUE: लियोनेल मेसी ने दिला दिया बार्सिलोना को 26वां ‘ला लीगा’ खिताब

Advertisement