UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं स्कूल के जिलेवार नतीजे देखें यहाँ पर

0
858

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी किये गए है | हाईस्कूल के रिजल्ट में कानपुर के गौतम रघुवंसी ने टॉप किया है और इंटरमीडिएट बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है | इस बार हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए है और इंटर में 70.06 प्रतिशत छात्र ही पास हो पाए है | शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय के द्वारा रिजल्ट की घोषणा की गयी थी |

Advertisement

ये भी पढ़ें: UP बोर्ड रिजल्ट 2019: 10वीं और 12वीं में फेल छात्र इसी वर्ष होंगे पास,…

रिजल्ट जारी करते समय उन्होंने यह जानकारी दी कि मुफ्फरनगर जिले से हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है, यहाँ से 91.80 प्रतिशत छात्र पास हुए है | यदि इंटरमीडिएट की बात की जाये तो इसमें लखनऊ का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है, यहाँ से 89.28 प्रतिशत छात्र पास हुए |

इसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि हाईस्कूल में सबसे खराब प्रदर्शन मिर्जापुर का है, यहाँ से केवल 67.64 प्रतिशत छात्र पास हुए है | वही बात की जाए इंटरमीडिएट कि तो इसमें सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस का है, यहाँ से केवल 48.62 प्रतिशत छात्र पास हुए है |

ये भी पढ़े: UPMSP रिजल्ट 2019: UP Board Result 10वीं-12वीं का अपना परिणाम, ऐसे करें चेक

हाईस्कूल

लड़िकयां उत्तीर्ण 83.98 प्रतिशत
लड़के उत्तीर्ण 76.66 प्रतिशत
कुल विद्यार्थी उत्तीर्ण 80.07

इंटरमीडिएट

छात्राएं उत्तीर्ण 76.46 प्रतिशत
छात्र उत्तीर्ण 64.40  प्रतिशत
कुल विद्यार्थी उत्तीर्ण 70.06

ये भी पढ़ें: UP Board Result 2019 : रिजल्ट को लेकर कोई भी शिकायत हो तो कर सकते है यहाँ पर इमेल

Advertisement