गोवा के मुख्यमंत्री 63 वर्षीय मनोहर पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली

देश के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री 63 वर्षीय मनोहर पर्रीकर का रविवार को निधन हो गया है। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे| गोवा सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम 5 बजे किया जाएगा | सोमवार को सुबह 11 बजे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। केंद्र सरकार ने 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़े: बज ही गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 7 चरणों में होगा मतदान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, कि गोवा और देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पर्रीकर अपने पीछे दो बेटे उत्पल और अभिजीत को छोड़ गए हैं, खास बात यह है, कि उनके दोनों पुत्र राजनीति से बहुत दूर हैं। उत्पल पेशे से इंजिनियर हैं, जबकि अभिजीत स्वयं का व्यवसाय करते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक पर्रिकर के पार्थिव शरीर को पणजी में बीजेपी के हेड ऑफिस पर रखा जाएगा। यहां से उनके शव को कला अकैडमी पणजी ले जाया जाएगा। सुबह 10.30 से 4 बजे शाम तक आम लोग अपने नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकते हैं, तथा शाम 5 बजे मीरामार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्रीकर जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ‘गोवा के सीएम के निधन से बेहद दुखी हूं। वह बीते एक साल से बीमारी से पूरी जीवटता के साथ संघर्ष कर रहे थे। पार्टी लाइन से ऊपर वह सम्मानित नेता थे और गोवा के सबसे अच्छे लोगों में से थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। 

ये भी पढ़े: मनोहर पर्रीकर के निधन से शोक की लहर हाईकोर्ट और जिला अदालतें बंद

Advertisement