मनोहर पर्रीकर के निधन से शोक की लहर हाईकोर्ट और जिला अदालतें बंद

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर जी का निधन हो गया है, उन्होंने रविवार को अपने घर में अंतिम सास ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पर्रीकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 

Advertisement

भारत की राजनीति में कुछ ही ऐसे राजनेता हैं, जिनकी छवि साफ और स्वच्छ है, और इन्हीं साफ छवि वाले नेताओं में से एक नेता मनोहर पर्रीकर जी थे, जिन्हें उनके द्वारा किए गए कार्य और ईमानदारी के लिए जाना जाएगा।

ये भी पढ़े: जनरल कोटा मामले पर 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सीएम के रूप में कार्यकाल के दौरान सादगीपूर्ण जीवन और ईमानदारी के कारण उन्‍होंने लोगों के दिलों में अपना एक अहम स्थान बनाया। इनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम को किया जाएगा| केंद्र सरकार ने 18 मार्च को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

9.57 पर मनोहर पर्रीकर का पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय में ले जाया गया, यहां उनका शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है।

गोवा के मुख्यमंत्री जी के निधन के शोक में सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालतें भी बंद रहेंगी।

मनोहर पर्रीकर जी का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक पणजी में भाजपा कार्यालय में रखा जाएगा, इसके पश्चात 10:30 बजे कला अकादमी ले जाया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आम जनता मनोहर पर्रीकर को श्रद्धांजलि दे सकेंगे। शाम 5 बजे मनोहर पर्रीकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़े: लखनऊ में होगा चुनावी दंगल 6 मई को – पढ़े विस्तार से

Advertisement