हमीरपुर लोकसभा सीट पर किस पार्टी के आंकड़े अब तक रहे है मजबूत, इस बार किसे चुनेगी जनता अपना प्रतिनिधि

Hamirpur Lok Sabha Election- 2019

Advertisement

हमीरपुर लोकसभा सीट चित्रकूट धाम बांदा मंडल का हिस्सा है, जो उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के अंतर्गत है| हमीरपुर यमुना और बेतवा नदियों के संगम पर स्थित है| राजनीतिक रूप से इस संसदीय सीट पर सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी चारों पार्टियां जीत दर्ज कर चुकी हैं| आजादी के बाद से इस सीट पर कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमे 7 बार कांग्रेस को जीत मिली, जबकि बीजेपी को 4 बार, बसपा को 2 बार के अलावा एक-एक बार सपा, जनता दल और लोकदल को जीत मिल चुकी है|

नोट: हमीरपुर लोकसभा चुनाव 29 अप्रैल को आयोजित किये जायेंगे |

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की बायॉपिक के बाद अब NAMO TV पर भी चुनाव आयोग ने लगाई रोक

1952 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मनुलाल द्विवेदी जीतकर सांसद पहुंचे थे, 1971 तक कांग्रेस ने लगातार पांच बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी

1977 में भारतीय लोकदल से तेज प्रताप ने जीत दर्ज की

1980 में एक बार फिर से इस सीट पर वापसी की इसके बाद कांग्रेस लगातार दो बार इस सीट पर चुनाव जीती

1989 में जनता दल ने इस सीट पर जीत दर्ज की

1991 में बीजेपी ने विश्वनाथ शर्मा के सहारे इस सीट जीत दर्ज की,1998 तक बीजेपी लगातार तीन चुनाव जीतने में कामयाब रही

1999 में बसपा के अशोक चंदेल ने जीत दर्ज की

2004 में सपा ने राजनारायण भदौरिया को उतारकर जीत दर्ज की

2009 में हुए आम चुनाव में बसपा के  विजय बहादुर सिंह जीतने में कामयाब रहे

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मोदी लहर में कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल यहाँ के सासंद बने

हमीरपुर लोकसभा सीट पर कुल 17,11,132 मतदाता और 1,862 मतदान केंद्र हैं| 2011 की जनगणना के मुताबिक 82.79 प्रतिशत ग्रामीण और 17.21 प्रतिशत शहरी आबादी है

ये भी पढ़ें: क्या क्या नही कर रहे वोटर्स को लुभाने के लिए नेता जी

Advertisement