क्या क्या नही कर रहे वोटर्स को लुभाने के लिए नेता जी – आप भी देखिये मंत्री जी का “नागिन डांस”

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी नेता वोटर्स को लुभाने का रास्ता अपनाने में लगे हुए हैं | इसी तरह एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो सामने आया हैं | इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज ने होसकोटे में हिंदी फिल्म ‘नागिन’ की लोकप्रिय धुन पर जमकर डांस किया जिसका विडियो तेजी से वायरल हुआ  है। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: बागपत लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास, क्या गठबंधन की ताकत तोड़ पायेगी BJP का चक्रव्यूह 

बता दें की यह वीडियो होसकोटे के काटीगेनहल्ली गांव का है जहाँ मंगलवार 9 अप्रैल की शाम को नागराज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए वोट मांगने के लिए गये थे | पूर्व मंत्री वीरप्पा को कांग्रेस ने चिकबल्लापुर लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा हैं।

चुनाव प्रचार के समय मंत्री के काफिले के साथ संगीत बैंड भी चल रहे थे जिन्होंने 1954 की एक फिल्म का गाना ‘मन डोले मेरा तन डोले’ की नागिन धुन बजा दी जिसपर प्रभावित होकर नागराज के साथ-साथ उनके सारे समर्थक भी इसी गाने पर जमकर डांस करने लगे | यह डांस लगभग 10 मिनट तक ऐसे ही चलता रहा | जिसके बाद इस डांस का वीडियो भी वायरल कर दिया गया |

इसे भी पढ़े: ट्विटर इंडिया सर्वे के में निकलकर आई लोकसभा चुनाव को लेकर ये बात सामने – आप भी पढ़े

Advertisement