ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ नें दशहरे के दिन सिनेमाहॉल में धमाल मचाकर रख दिया| इस बीच फिल्म की शानदार कमाई हुई| इस फिल्म के लिए दशहरे का त्योहार काफी शुभ रहा है, क्योंकि ऋतिक और टाइगर की ‘वॉर’ ने सातवें दिन ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है| तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘वॉर’ (हिंदी वर्जन) ने बीते 8 अक्टूबर को 27.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, और इस फिल्म नें अब तक 208 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, वहीं, सभी वर्जनों में वॉर ने 216 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है|
ये भी पढ़े: ‘Sye Raa Narsimha Reddy’ ने धमाकेदार ओपनिंग से ‘War’ को दी टक्कर, बॉलीवुड फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 7वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ‘वॉर’ नें अपने इस रिकॉर्ड के जरिए ‘संजू’, ‘सुल्तान’, ‘दंगल’, ‘पीके’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है| ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर सकती है| तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30 करोड़, चौथे दिन 27.60 करोड़, पांचवे दिन 36.10 करोड़ और छठे दिन 20.60 करोड़ की कमाई की|
बता दें, कि फिल्म ‘वॉर’ की कहानी ‘कबीर’ (ऋतिक रोशन) और ‘खालिद’ (टाइगर श्रॉफ) की है| फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं, कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं| बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन, बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है|
ये भी पढ़े: अक्षय कुमार ने ‘Laxmmi Bomb’ का फर्स्ट लुक किया शेयर, पिंक साड़ी में लक्ष्मी के किरदार में आये नजर