‘Sye Raa Narsimha Reddy’ ने धमाकेदार ओपनिंग से ‘War’ को दी टक्कर, बॉलीवुड फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

0
486

Syer Raa Narsimha Reddy Box Office Collection: बुधवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ को सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गयी थी| रिलीज होते ही इस फ़िल्म ने धमाल मचा दिया है| कमाई के मामले में इस फ़िल्म ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है| इस फ़िल्म ने जल्द रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म ‘वॉर’ को भी पीछे छोड़ दिया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

वहीं, बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहता के ट्वीट के मुताबिक, चिरंजीवी की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने सभी वर्जन में कुल 65 करोड़ रुपये की कमाई की| जबकि, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ ने अपने सभी वर्जन में कुल मिलाकर 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया|  

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने कमाई के मामले में साउथ की जबरदस्त फिल्म साहो को भी कड़ी टक्कर दी है| जहां ‘साहो’ ने आंध्र प्रदेश में 46.50 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं, ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया| हालांकि, चिरंजीवी की फिल्म का आंकड़ा कर्नाटक, तमिलनाडू, और केरल में थोड़ा कम रहा| इसके अलावा फिल्म हिंदी वर्जन में भी केव 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई|”

जानकारी देते हुए बता दें कि, इस फिल्म के डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी हैं| इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे|  

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार ने ‘Laxmmi Bomb’ का फर्स्ट लुक किया शेयर, पिंक साड़ी में लक्ष्मी के किरदार में आये नजर

Advertisement