रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भाजपा पर आगामी लोकसभा चुनाव में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को वाराणसी से चुनाव मैदान में उतारने की कथित साजिश रचने का आरोप लगाया| बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर चंद्रशेखर को भाजपा का गुप्तचर तक बताया है।
ये भी पढ़े: मायावती ने भाजपा पर लगाया आरोप, बोली – सेटेलाइट पर चुनावी लाभ की राजनीति करना ठीक नहीं
मायावती ने ट्वीट किया है, ‘दलितों का वोट बांटकर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ही भाजपा भीम आर्मी के चंद्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। भाजपा ने गुप्तचरी करने के लिए पहले चंद्रशेखर को बीएसपी में भेजने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह षड्यंत्र विफल रहा।’ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है, कि यह संगठन बीजेपी ने ही षड्यंत्र के तहत बनवाया है, और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।
अहंकारी, निरंकुश और घोर जातिवादी और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दें।
बसपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा, कि भारतीय जनता पार्टी नें ही भीम आर्मी का गठन कराया है, और भाजपा ने ही सहारनपुर ज़िले में शब्बीरपुर काण्ड एक सुनियोजित साजिश के तहत कराया, जिसमें खुलासा होने पर चंद्रशेखर को जेल भेज दिया गया, परन्तु जैसे ही चुनाव नज़दीक आये, वैसे ही भाजपा ने उन्हें जेल से बाहर निकाल लिया।
ये भी पढ़े: मायावती ने PM मोदी को लिया निशाने पर कहा – पिछले चुनाव में ‘चायवाले’ थे, अब ‘चौकीदार’ बन गए