Hydrabad Election Result 2019: हैदराबाद सीट से कौन जीता, असदुद्दीन ओवैसी या डॉ. भगवंत राव

0
400

मुस्लिम पक्ष को मजबूती से रखने वाले नेताओं में असदुद्दीन ओवैसी का नाम सबसे पहले आता है, यह भाजपा की नीतियों का खुल कर विरोध करते है | तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पिछले दो बार से लगातार जीतते आये है | इस सीट के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही माना जाता है | यहाँ पर भाजपा ने डॉ. भगवंत राव को मैदान पर उतारा था |

Advertisement

ये भी पढ़ें: Loksabha Election Results: महबूबा ने चुनाव परिणाम के बाद कही ये बड़ी बात – कांग्रेस को भी नसीहत

मतगणना सुबह ही शुरू कर दी गयी थी सभी पार्टी के कार्यकर्त्ता चुनाव परिणाम का इन्तजार कर रहे थे | प्रत्येक राउंड की काउंटिंग में असदुद्दीन ओवैसी और डॉ. भगवंत राव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी | दोपहर के बाद से असदुद्दीन ओवैसी ने बढ़त बनानी शुरू की जोकि देर शाम तक बरकार रही | अंतिम काउंटिंग के बाद फाइनल रिजल्ट में असदुद्दीन ओवैसी विजयी रहे |

हैदराबाद लोकसभा सीट रिजल्ट 2019

असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) – 517471 वोट, जीत दर्ज की

डॉ. भगवंत राव (भाजपा) – 235285 वोट, हारे

ये भी पढ़ें: सामान्य और विशेष बहुमत में क्या अंतर है ?

Advertisement