Hydrabad Election Result 2019: हैदराबाद सीट से कौन जीता, असदुद्दीन ओवैसी या डॉ. भगवंत राव

मुस्लिम पक्ष को मजबूती से रखने वाले नेताओं में असदुद्दीन ओवैसी का नाम सबसे पहले आता है, यह भाजपा की नीतियों का खुल कर विरोध करते है | तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पिछले दो बार से लगातार जीतते आये है | इस सीट के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही माना जाता है | यहाँ पर भाजपा ने डॉ. भगवंत राव को मैदान पर उतारा था |

Advertisement

ये भी पढ़ें: Loksabha Election Results: महबूबा ने चुनाव परिणाम के बाद कही ये बड़ी बात – कांग्रेस को भी नसीहत

मतगणना सुबह ही शुरू कर दी गयी थी सभी पार्टी के कार्यकर्त्ता चुनाव परिणाम का इन्तजार कर रहे थे | प्रत्येक राउंड की काउंटिंग में असदुद्दीन ओवैसी और डॉ. भगवंत राव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी | दोपहर के बाद से असदुद्दीन ओवैसी ने बढ़त बनानी शुरू की जोकि देर शाम तक बरकार रही | अंतिम काउंटिंग के बाद फाइनल रिजल्ट में असदुद्दीन ओवैसी विजयी रहे |

हैदराबाद लोकसभा सीट रिजल्ट 2019

असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) – 517471 वोट, जीत दर्ज की

डॉ. भगवंत राव (भाजपा) – 235285 वोट, हारे

ये भी पढ़ें: सामान्य और विशेष बहुमत में क्या अंतर है ?

Advertisement