ICC World Cup-2019 Pakistan Vs Afghanistan : शनिवार 29 जून को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा| इन मैचों में सभी टीमे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जमकर प्रदर्शन करने में लगी हुई हैं| इसी तरह अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को किसी भी तरह इस मैच में अपनी जीत दर्ज करनी होगी| इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जमकर मुकबला हुआ था जिसमें पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी| उस जीत से पाकिस्तान का काफी आत्मविश्वास बढ़ा है|
इसे भी पढ़े: श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के नाम वर्ल्ड कप में बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अभी कहा नहीं जा सकता है, कि वो कब पाकिस्तान के रास्ते में रोड़ा बन जाए|पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने टिकने के लिए अफगानी बल्लेबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है|
वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी करने वाले बेहतरीन खिलाड़ी बाबर आजम हैं| बाबर ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन देते हुए शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई दी थी|
इसे भी पढ़े: INDvWI: सचिन-लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला विराट कोहली ने – आप भी जाने