इमरजेंसी में अगर पैसों की है जरूरत, तो इन विकल्पों से तुरंत मिलेगा पैसा

मनुष्य के जीवन में कभी न कभी ऐसा समय जरूर आ जाता है कि, जब उसे पैसों की अत्याधिक आवश्यकता पड़ती है और उस समय उसके पास बड़ी रकम नहीं होती हैं| इसके बाद उस व्यक्ति के पास एक ही रास्ता लोन लेना दिखाई देने लगता है| जिसके बाद उसे मजबूरन कर्ज लेना पड़ता है| इसके अलावा वह व्यक्ति कर्ज तो ले लेता हैं, लेकिन उसे एक चिंता बनी रहती है, कि जल्द ही बैंक को उसका कर्ज चुकाना है| तो इसलिए यदि आपको इमरजेंसी में  कभी भी पैसों की जरूरत पड़े तो इन विकल्पों से आपको तुरंत ही पैसा मिल जाएगा|

Advertisement

इसे भी पढ़े: RBI Monetary Policy: रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती, होम लोन सस्ता होने की बढ़ी उम्मीदे

पेड लोन

नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प पेड लोन होता है। यदि इसमें व्यक्ति लोन लेना चाहता है, तो उसे तुरंत ही नकदी मिल जाती है। यह लोन कर्मचारी की आय और क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर प्राप्त कराया जाता है। इस लोन की ख़ास बात यह है कि, इसकी समयावधि बहुत ज्यादा नहीं होती है। इसके लिए पर्सनल लोन की तरह ही अप्लाई किया जाता है|

गोल्ड पर लें सकते हैं लोन

इसमें लोन लेने के लिए आपको अपने सोने के गहने, सिक्के, बिस्किट आदि को गिरवी रखने होंगे इसके बाद आपको तुरंत ही लोन मिल जाएगा लेकिन इसमें गिरवी रखने वाला सोना 18 कैरट या उससे अधिक का होना आवश्यक है। इसकी ख़ास बात यह है कि, इसमें ब्याज दर पर्सनल लोन की अपेक्षा कम होती है, और इस पर आपके क्रेडिट स्कोर का भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है|

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन को कोई भी व्यक्ति बैंक में जाकर ले सकता है, बशर्ते आप उधारदाता के योग्यता मानदंडों को पूरा करते हों। यह लोन लेने के लिए आपके पास आय व आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट्स और टैक्स स्टेटमेंट्स होना चाहिए। पर्सनल लोम पर सामान्यत: 11 से 25 फीसद तक वार्षिक ब्याज लगता है।

क्रेडिट कार्ड से नकदी प्राप्त करना

आप क्रेडिट कार्ड से तुरंत नकदी प्राप्त कर सकते है, परन्तु क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से हमेशा बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपके क्रेडिट स्कोर के खराब होने के चांसेज रहते हैं, और इसमें ब्याज दरें काफी  अधिक होती है और ग्राहको को ब्याज फ्री वाली टाइम लिमिट भी नहीं मिलती।

इसे भी पढ़े: होम लोन 40 की उम्र में लेने का विचार है तो जान लीजिये पहले इन बेहद जरूरी बातों को

Advertisement