अब लोकसभा चुनाव को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है| इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है, उन्होंने पार्टी को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है| उनके द्वारा लिखे गये पत्र में नसीहत और नाराजगी भी झलक रही है|
यह भी पढ़े: लालकृष्ण आडवाणी ने BJP के तौर तरीकों पर उठाए सवाल तो, PM मोदी ने दिया जवाब
सांसद सुमित्रा महाजन ने अपनें पत्र में लिखा है, भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है| यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है? संभव है, कि पार्टी को निर्णय लेने में संकोच हो रहा है| हालांकि इस संदर्भ में मैंने पार्टी से वरिष्ठों से इस संदर्भ में बहुत पहले ही चर्चा की है, लगता है कि उनके मन में अब कुछ असमंजस है, इसलिए मैं यह घोषणा करती हूं, कि मुझे अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है| अत: पार्टी अब अपना निर्णय मुक्त मन से करे नि:संकोच होकर करे|
गौरतलब है, कि बीजेपी ने ऐसी कोई नीति बनाकर रखी है, कि इस बार लोकसभा चुनाव में 75 साल से अधिक आयु वाले नेताओं को मैदान में नहीं उतारा जाएगा| हालांकि यह सत्य है, कि, बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेताओं को स्वयं फैसला करने के लिए कह दिया था|