कोरोना वायरस जानलेवा हो रहा ? एक दिन में नए मामलों की रफ्तार हुई कम, पर मौतों का आंकड़ा 350 पार

भारत में रोजाना आने वाले कोरोना के नए मामलों में बुधवार को थोड़ी राहत दिखी है। आप को बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 53 हजार 480 नए मामले मिले हैं तो वहीं इस दौरान 41 हजार 280 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, चिंता की विषय यह है कि इस दौरान मौत का आंकड़ा लगभग साढ़े तीन सौ पार हो गया है।

Advertisement

सोशल मीडिया और मानवीय व्यवहार के पैटर्न में बदलाव

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में कोरोना वायरस से 354 लोगों की मौत हुई है।

अब तक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

अभी भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5 लाख 52 हजार 566 हैं और अभी तक कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1 लाख 62 हजार 468 हो गया है।

1 अप्रैल होगा हवाई सफर महंगा

Advertisement